Tuesday, October 27, 2015

टेक्नोलॉजी


गर्मी की छुट्टियों में खेलते हुए बच्चा(उम्र 5-6वर्ष) अपने दादाजी से-

बच्चा - "दादाजी कोई कहानी सुनाइए"
दादाजी ने मन ही मन रोमांचित होकर ये सोचा कि ये कमाल ही है,
जो आज के ज़माने में भी बच्चों को कहानी सुनने मन करता है|

दादाजी ख़ुशी से -"अच्छा लो, सुनो फिर !!
एक बार एक राजा था... वो बहुत ही दयालु था.."

बच्चा बीच में ही टोकते हुए - "दादाजी !! इससे अच्छी कहानियाँ तो मेरे kindle में हैं"

बच्चा अपना kindle खोल के कोई कहानी पढ़ने लगता हैं, और दादाजी विस्मयी सी 
आँखों में आँसू लिए उस टेक्नोलॉजी के सामने खुद को छोटा सा महसूस करके रह जाते है|

No comments:

Post a Comment

thnx for this..